



संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहाँ सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से गत सुबह कोविड संक्रमित एक दुष्कर्म का आरोपी हॉस्पिटल के क्वारन्टीन वार्ड से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने इंदिरा नगर से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दुष्कर्म के आरोपी का नाम रबीश है, जिस पर 12 जनवरी को एक किशोरी ने थाना बनभूलपुरा में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसे पुलिस ने 13 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था और उसकी कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद आरोपी को हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।

मिली जानकारी के अनुसार गत सुबह आरोपी पुलिस कर्मियों को वॉशरूम जाने का बहाना देख कर फरार हो गया था, ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने पर एसएसपी पंकज भट्ट ने कांस्टेबल ललित मेहरा व महेश बृजवाल को निलंबित कर दिया था, ऐसे में पुलिस की टीम ने आरोपी रबीश को इंदिरा नगर से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने आरोपी के पकड़े जाने पर पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें