संवाददाता- अरकम सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्री) मज़हर नईम नवाब के द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया, आज हल्द्वानी गोजाजाली जोशी विहार में शनि बाजार ग्राउंड में ट्यूब्वेल लगाने के लिए भूमि पूजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर निगम हल्द्वानी मेयर डॉ० जोगेन्द्र सिंह रौतेला, अध्यक्षता लालकुआं विधायक नवीन दुमका व विशेष अतिथि दर्जा राज्य मंत्री मजहर नईम नवाब द्वारा ट्यूब्वेल खोदने के लिए शुभारम्भ किया गया।
नवाब ने बताया कि 31 करोड़ की लागत से ट्यूब्वेल 12 हजार लीटर का ओवर हैड टैंक व पानी की नई लाईने व सड़के पुराने टूवेल की मैंटेनेस का कार्य शुरू किया गया, जो 6 माह के अन्दर तैयार होगा। उन्होंने कहा 15 हजार लोगो को पेयजल व पानी से बड़ी राहत मिलेगी, अल्पसंख्यक मुस्लिम क्षेत्र के 10 हजार की आबादी को इसका फायदा होगा ये योजना विश्व बैंक फंडिंग के तहत कराया जा रहा है। इसकी 5 साल रख रखाव मैटेनेस विभाग करेगा, 40 साल तक क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी।
नवाब ने ये भी बताया भाजपा की केन्द्र सरकार जो नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही है। सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ ये बात केन्द्र सरकार व उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार डबल इंजन की सरकार विकास ही विकास किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जिस तरीके की बयान बाजी कर रहे है कि डबल इंजन की सरकार धूआं छोड़ रही है। हरीश रावत जी को समझना चाहिए उनकी आँखों पर मोतियों बिन्द आया गया है। विकास भी उनको धूआं दिखायी देता है। ये उनकी आँखो का व मानसिकता का कसूर है।
नवाब ने बताया 40 करोड़ से हल्द्वानी शहर में अमृत योजना के तहत हर गली में सिवर लाईन पानी की लाईने व 15 करोड से हल्द्वानी शहर की सडके पूरे उत्तराखण्ड में नेशनल हाईवे व कण प्रयाग रेल लाईन केदार नाथ बद्री नाथ हाईवे व विकास के कार्य उत्तराखण्ड परि संपत्ति का बटवारा फ्री वेक्सीन डबल इंजन की सरकार का विकास है।
उन्होंने कहा कि अकेले मुस्लिम क्षेत्र हल्द्वानी में 25 करोड़ रुपये से अमृत योजना, 31 करोड रूपये टूवेल के लिए 100 करोड़ की योजना का जिसमें अस्पताल व डिग्री कॉलेज एतिहासिक काम मुस्लिम क्षेत्र हल्द्वानी में किया जा रहा है। इतनी बड़ी योजना पिछले 70 वर्षों में किसी सरकार व पूर्व मंत्री व विधायक मुस्लिम क्षेत्र के लिए नहीं किया।
नवाब ने बताया भाजपा सरकार मुस्लमानों को वोट बैंक व त्रुटिकरण जातिवाद से विकास को नहीं जोड़ती है। बगैर किसी भेद-भाव के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका सम्मान ये भाजपा का विकास है।
आज के भूमि पूजन में पार्षद मनोज मठपाल, रईस गुड्डू व इसरार हुसैन, जिला मंत्री भाजपा दिनेश खुल्वे, दिवान सिंह, राजू, व फारूक अंसारी, माजिद, हसीनउद्दीन, जिकरान वारसी, मो० चाँद, सुलेमान, नाजिम, हसमत अली, मेहबूब आलम आदि लोग शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें