अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अंजुमन सिद्दीक़यान कमेटी हल्द्वानी की एक बैठक चोरगलिया रोड स्थित ऐवन-ए-ज़हूर मैरिज हॉल में सम्पन्न हुई। जिसमें सिद्दीकी कलाल बिरादरी के लोग ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से इनायत हुसैन को निर्विरोध सदर, फरीद सिद्दीकी को निर्विरोध जनरल सेक्रेटरी, राशिद हुसैन उर्फ गुड्डू व मोहम्मद यूसुफ को निर्विरोध नायब सदर चुना गया।
आपको बताते चलें कि अंजुमन सिद्दीक़यान कमेटी ने कोरोना वायरस कोविड-19 के दौरान काफी सराहनीय कार्य किया है। जिसमें कमेटी ने काफी बेबस व असहय लोगो को खाद्य सामग्री व अन्य ज़रूरत के समान समय-समय पर कोरोना काल मे वितरित किए। साथ ही अंजुमन सिद्दीक़यान कमेटी ने हल्द्वानी कब्रिस्तान में भी काफी सराहनीय कार्य किया, जैसे पानी की टंकी, बेंचे इत्यादि के काम करें।
अंजुमन सिद्दीक़यान कमेटी ने अपनी बेलोस खिदमात के लिए बिरादरी के चार बुजुर्गों को एजाज़ नामा देख कर सम्मनित किया गया। जिसमें तसलीम अहमद सिद्दीकी, मास्टर अब्दुल हक़ सिद्दीकी, मास्टर नसीम अहमद सिद्दीकी व इंतज़ार हुसैन सिद्दीकी को अंजुमन सिद्दीक़यान कमेटी के द्वारा समी सिद्दीकी व अरक़म अज़हर सिद्दीकी संपादक हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ (वेब पोर्टल) की जानिब से सम्मानित किया गया।
बैठक में इनायत हुसैन, राशिद हुसैन उर्फ गुड्डू, फरीद सिद्दीकी, मोहम्मद यूसुफ, सईद अहमद एडवोकेट, मुदस्सिर अहमद, नवाब सिद्दीकी, ज़ाहिद सिद्दीकी, अरशद विसाल, साजिद सिद्दीकी (बब्बू), मोहम्मद अज़हर सिद्दीकी, अवेज़ सिद्दीकी, समी सिद्दीकी, उज़ैर सिद्दीकी, अरक़म अज़हर सिद्दीकी, हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, शोएब अहमद, मज़हर नईम नवाब, शकील अहमद केके, सुहैल सिद्दीकी, सलमान सिद्दीकी, फैज़ सिद्दीकी, आदिल नवाब, मंसूब सिद्दीकी, जेद शफीक आदि सिद्दीकी कलाल बिरादरी के गणमान्य लोग मौजूद रहे। साथ ही नासिर सिद्दीकी ने मंच का संचालन किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें