


संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक दुःखद समाचार सामने आया है, जहाँ आज सुबह रामपुर रोड गोरा पड़ाव बाईपास के पास एक ट्रक ने बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार महिला की मौत, जबकि उसके पति का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
मृतक के पुत्र सागर राम से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह उसके माता-पिता अपने अपने-अपने काम पर जा रहे थे, तभी रास्ते में गोरा पड़ाव बाईपास के पास रास्ते में एक ट्रक संख्या यूके 04 सीए 1770 ने बाइक सवार उसके माता-पिता को पीछे से टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि जीतपुर नेगी निवासी पुरन राम अपनी पत्नी पदमा देवी को छोड़ने जा रहा था। हादसे में पदमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुरन घायल हो गए हैं।
वही हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची टीपी नगर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वही ट्रक और बाइक को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी हैं। महिला की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें