देहरादून। जम्मू-कश्मीर में आयोजित नॉर्थ इंडिया मुएथाई चैंपियनशिप 2024 में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया। यूनाइटेड मुएथाई एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 30 और 31 दिसंबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने 15 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक जीते, जिससे ओवरऑल अंकतालिका में राज्य को दूसरा स्थान मिला। उत्तराखंड के 32 प्रतिभागियों ने चैंपियनशिप में भाग लिया, जिसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों के खिलाड़ियों ने अपनी चुनौती पेश की। यूनाइटेड मुएथाई एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष विनोद लखेरा ने बताया कि मुएथाई थाईलैंड का पारंपरिक खेल है, जिसे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की मान्यता प्राप्त है।
बालिका वर्ग में करुणा लखेरा, पलक बलुटिया, अपराजिता श्रीवास्तव और अन्य ने स्वर्ण पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि बालक वर्ग में हर्षित कुमार, ईश्वर, लक्षित शर्मा और आदित्य समेत कई खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। टीम को कोच देवेंद्र रावत और मैनेजर अनिता लखेरा एवं विक्रम सिंह ने कुशल मार्गदर्शन प्रदान किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर यूनाइटेड मुएथाई एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी। टीम के प्रदर्शन से राज्य में मुएथाई के प्रति उत्साह और जुनून को बढ़ावा मिला है।