रुड़की। आबादी क्षेत्र में लापरवाही और तेज रफ्तार से बस चलाकर बाइक सवार तीन युवकों को कुचलने वाले रोडवेज बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घटना 7 जनवरी को हुई थी, जब उत्तराखंड रोडवेज बस (UK08 PA 2018) के चालक ने गलत साइड में बस चलाते हुए बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। मृतकों में दो युवक शामिल हैं, जबकि एक अन्य युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
मामले में मृतकों की परिजनों की शिकायत पर रुड़की कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चालक रवि कुमार, निवासी गली नंबर 1, गोविंदपुरी, वैशाली, थाना मोदीनगर (उत्तर प्रदेश), को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विपिन कुमार और हेड कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे।