
पुलबट्टा। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के पुलबट्टा में एक बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलभट्टा की सिरौलीकला में एक चार साल के बच्चे का अपहरण किया गया है। बच्चे का अपहरण एक व्यक्ति ने किया है। अपहरण से जुड़ा हुआ सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमे एक व्यक्ति बच्चे को अपने साथ ले जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करके जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रिजवाना पत्नी मकसूद अहमद बगौरी सितारगंज हाल निवासी वार्ड न0 18 सिरौलीकला पुलभट्टा रहती है। उसने बताया कि विगत दिवस शुक्रवार को घर के आंगन में खेल रहा मोहम्मद ज़ैन जब कुछ देर तक वापस नहीं आया तो उसने तलाश करना शुरू किया। बहुत तलाशी के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चला। जब ज़ैन का कोई सुराग नहीं लगा तो पुलभट्टा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। कैमरे में एक व्यक्ति ज़ैन का हाथ पकड़कर सितारगंज ले जाते हुए दिखाई दिया।
वही रिजवाना से पूछताछ करने मे पता चला कि उसका पहला पति याकूब शाह है। जिससे उसका तलाक हो चुका है। उसके और याकूब के 04 बच्चे है, जिसमें 02 बच्चे रिजवाना के पास व 02 बच्चे याकूब शाह के साथ रहते है। बताया जा रहा है कि रिजवाना ने लगभग 02 वर्ष पूर्व याकूब से तलाक लेकर मकसूद अहमद पीआरडी जवान से निकाह कर लिया था। मकसूद अहमद ने उसे किराये के घर मे सिरौलीकला मे रखा था। इस बीच रिजवाना का अपने दूसरे पति मकसूद के साथ भी विवाद गया। वह अपने फुफेरे भाई के साथ सिरौलीकला से अपना सामान लेकर बहेडी जा रही थी, की उक्त घटना हो गयी। पुलभट्टा पुलिस टीम द्वारा 08 घण्टे से पूर्व याकूब शाह वादिनी का पहला पति के पास से अपहर्त मो0 जैन को सकुशल बरामद कर उसकी मां रिजवाना के सुपुर्द कर दिया है।
