हल्द्वानी। जनपद में अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान चलाया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.सी. पंत के निर्देश पर गठित निरीक्षण दल ने आज विवेकानंद हॉस्पिटल, रेडियंट हॉस्पिटल और नीलकंठ हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नीलकंठ और रेडियंट हॉस्पिटल के अभिलेख पूरी तरह से सही पाए गए, जबकि विवेकानंद हॉस्पिटल में मानकों के विपरीत संचालित हो रही एक कैंटीन को तत्काल बंद करने के आदेश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे चलने वाली फार्मेसियों पर अतिरिक्त फार्मासिस्ट की तैनाती के निर्देश दिए, ताकि दवाओं की आपूर्ति और मरीजों को मिलने वाली सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें।


निरीक्षण टीम ने ब्रजवासी फार्मा और न्यू लाइफ मेडिकोज में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर उनके लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति दी और इन्हें तत्काल बंद करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा, राठौर मेडिकल स्टोर और रावत मेडिकल स्टोर को दवाओं के उचित भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान इन प्रतिष्ठानों से एंटीबायोटिक्स और माउथ गार्गल समेत तीन औषधियों के नमूने भी एकत्र किए गए। निरीक्षण अभियान में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत भट्ट, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल लसपाल, वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार और आयुर्वेदिक विभाग के डॉ. योगेंद्र सिंह शामिल रहे।









