हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि इस बार राज्य का स्थापना दिवस उत्तराखण्ड महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा।
श्री धामी ने कहा कि नौ नवम्बर को उत्तराखंड राज्य अपनी स्थापना के 21वें वर्ष में प्रवेश करेगा। इस बार राज्य के स्थापना दिवस को गरिमा पूर्ण तरीके से मनाने के लिये कार्य योजना बनाई गई है। स्थापना दिवस को उत्तराखण्ड महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाए। उन्होंने इस संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश भी दे दिये हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव के दौरान राजधानी से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों को आयोजित किया जाए। उन्होंने इस अवसर पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिष्ठित लोगों को उत्तराखण्ड गौरव पुरस्कार प्रदान किये जायेगे।
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों से जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के समग्र विकास में हम सबको सहयोगी बनना होगा। उन्होंने राज्य के विकास का विभागवार विजन भी तैयार किये जाने पर बल दिया।
सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, विनोद कुमार सुमन ने यूनीवार्ता को बताया कि 21वें राज्य स्थापना दिवस समारोह के विशेष अवसर पर नौ नवम्बर को प्रातः 9ः55 से 11ः30 बजे तक पुलिस लाईन, देहरादून में “राज्य स्थापना दिवस” मुख्य समारोह होगा। समारोह के दौरान पुलिस के जवानों राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह को सलामी देंगे। इसके पश्चात राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री का सम्बोधन कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही, प्रत्येक जिले में अगले सात दिनों तक विभिन्न विकास परक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें