

संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य वर्ष 2000 में 9 नवंबर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश से अगल होकर एक अगल राज्य बना था। राज्य बनने के पश्चात दो पार्टियों का उत्तराखंड में बोलबाला रहा। वही आगमी 9 नवंबर 2021 को उत्तराखंड बने 21 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। जिसमें हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ के द्वारा उत्तराखंड राज्य के 21 सालों के विकास कार्यो के संबंध में सपा नेता शोएब अहमद के विस्तृत बातचीत की।
इस दौरान उत्तराखंड समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शुएब अहमद के द्वारा कहा गया कि उत्तराखंड राज्य बनने के 21 साल पूर्ण होने वाले हैं, लेकिन राज्य में जो विकास होना चाहिए था, वह नहीं हुआ। उन्होंने कहा राज्य अगर विकास हुआ है तो वह सिर्फ राजनेताओं का।अपने निजी स्वार्थों के लिए राजनीति दलों के नेताओं ने राज्य के विकास को हाशिए पर धकेल दिया है। जिन उम्मीदों के साथ राज्य की स्थापना की गई थी, उस पर ग्रहण लगा दिया गया है।

शोएब ने कहा कि राज्य की मूल अवधारणा के विपरीत काम किया गया है। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन की गति बेतहाशा बढ़ती जा रही है और गांव-गांव खाली हो गए हैं। उन्होंने कहा अगर हमारी सरकारों ने इन 21 सालों में पहाड़ के विकास पर ध्यान केंद्रित किया होता तो आज यह नौबत नहीं आती। पहाड़ों में न तो रोजगार हैं और न ही आवागमन का साधन।
वही शोएब ने कहा किअसुविधाओं में जी रहे पर्वतीय क्षेत्र के लोगों ने यहां से पलायन करना ही बेहतर समझा। पहाड़ से पलायन को रोकने के लिए एक नीतिगत योजना बनाई जानी थी जो नहीं बनाई जा सकी। उन्होंने कहा युवाओं को रोजगार देने के मामले में भी सरकार नाकाम साबित हुई है। युवाओं के लिए इन 21 सालों में कोई नीति नहीं बन पाई। जितनी भी सरकारें उत्तराखंड में बनी, यहां की जनता को छलने का ही काम किया है। समाजवादी पार्टी पूरे उत्तराखंड के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है।
साथ ही उन्होंने कहा कि वह ऐसी योजनाओं पर विचार कर रही है, जिससे पहाड़ से पलायन तो रूके ही साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिल सके। उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए दूरदर्शी सूच की जरूरत बताई।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
