

संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में आगामी वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों के नेताओं ने अपनी सरकार बनाने के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है। चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही हैं।
वहीं इसी क्रम में उत्तराखंड समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद के द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कल देहरादून स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है।

शोएब ने बताया कि बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश के अनेकों नेता मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा भी की जाएगी।
साथ ही शोएब के द्वारा यह भी बताया गया कि कल देहरादून होने वाली बैठक में प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के लिए भी मंथन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 70 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की सूची दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में जारी की जा सकती है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें