संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन अवसर लखनऊ के साथ-साथ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में नेता जी के जन्मदिन के अवसर पर यह हल्द्वानी बनभूलपुरा चोरगलिया रोड स्थित उत्तराखंड समाजवादी पार्टी कैम्प कार्यालय में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा नेता जी का जन्मदिन दिवस धूमधाम से मनाया।
इस अवसपर उत्तराखंड समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहदम के द्वारा नेता जी की लंबी उम्र की दुआ मांगते हुए नेता जी के मार्गदर्शन और अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में मजबूती के साथ चुनाव लड़ने व बहुमत के साथ दोनों की राज्य में सरकार बनने की बात कही।
इस मौके पर सपा के प्रदेश सचिव वसीम अहमद, जिलाध्यक्ष डिम्पल पांडेय, महानगर अध्यक्ष अख्तर अली, प्रदेश सचिव युवजन अनम मालिक, ज़िलाध्यक्ष युवजन मुशीर नवाब, महानगर अध्यक्ष मुलायम यूथ मो इकराम, ज़िला महासचिव मो अनस, उमेश राणा आदि मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें