- अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के समक्ष दर्ज कराई शिकायत
- अधिकारियों को सख्त आदेश हिला हवाली ना करें।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/रामनगर/हल्द्वानी। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने रामनगर पालिका सभागार में आयोग से जुड़ी समस्याएं सुनी। जिसमें 33 समस्याएं दर्ज हुई। इनमें से 14 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि अन्य को विभागों को हस्तान्तरित किया गया।
इस दौरान आयोग उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई और समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। शिविर में लोगों ने विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्याओं की अनदेखी का मामला भी उठाया। इस पर आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नवाब नईम ने अपर निदेशक शिक्षा, कोतवाली हल्द्वानी व जिला सूचना अधिकारी नैनीताल को 15 दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। इस दौरान रेलवे भूमि अतिक्रमण पर भी नवाब ने कड़ा रूख अख्तियार किया।
उन्होंने नगर निगम के सहायक आयुक्त को रेलवे व आयोग को गुमराह करने के लिए कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि राजस्व विभाग के साथ मिलकर वह पुनः रेलवे भूमि का सीमांकन करें और रेलवे व नजूल भूमि को चिन्हित करें इसकी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर आयोग को देना सुनिश्चित करें।
उन्होंने रेलवे भूमि मामले में में दिये गये गजट 1997 नोटिफिकेशन के बावत भी नगर निगम अधिकारियों से जानकारी ली उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी हाईटेंशन लाइन में चपेट में आये बनभूलपुरा के लाइन नंबर 16 निवासी शराफत के पुत्र की हाईटेंशन की चपेट में आने से मौत हो गई थी मृतक के मुआवजे के संबंध के में भी स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहितों की अनदेखी कतई न की जाए। कहा कि अधिकारी जनसमस्याओं को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें समस्याओं की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नगर निगम हल्द्वानी की तरफ से उपस्थित अपर नगर आयुक्त गौरव भसीन को मौखिक आदेश दिया गया की अतिक्रमण के संबंध में दिए गए एक पत्र पर 1 साल से अभी तक कार्यवाही नहीं की गई है, तुरंत अतिक्रमण हटाया जाए। अन्यथा अल्पसंख्यक आयोग नगर निगम हल्द्वानी के खिलाफ कार्रवाई करने को बाध्य होगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें