पौड़ी। शराब पीकर हैवान बने बेटे ने घर पहुंचकर मां से लड़ाई की और उसे लकड़ी से पीटकर मार डाला। थलीसैंण के अर्न्तगत गड़कोट गांव में सुबह करीब सवा नौ बजे ग्राम प्रधान धमेंद्र प्रताप ने मामले की सूचना देकर कहा कि गड़कोट में अनिल ढौढ़ियाल देर रात शराब पीकर घर पहुंचा और किसी बात पर अपनी मां रामेश्वरी देवी से झगड़ा कर लिया।
उसने लकड़ी से पीटकर अपनी मां को अधमरा कर दिया था, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इस सूचना पर पुलिस टीम ने 45 किमी दूर मौके पर पहुंच कर पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments 1