संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक दुःखद समाचार सामने आया है, जहाँ फुटबॉल खेलने जा रहे दो दोस्तों में से एक की मौत हो गई हैं, जबकि दूसरा घायल हैं। थानाध्यक्ष मुखानी कवींद्र शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार घटना लगभग 5:30 बजे की कुसुमखेड़ा की बताया जा रहा है, जहाँ दो दोस्त सोमवार को स्कूटी में सवार होकर खेल मैदान में प्रैक्टिस करने जा रहे थे। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है, कमलुआगाजा के समीप सामने से आ रही जीप ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना में मोहित बिष्ट उम्र 19 वर्ष पुत्र किशन सिंह बिष्ट निवासी जोशी गार्डन की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि स्कूटी चालक विनय शाही उम्र 20 वर्ष निवासी लामचौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही मोके पर पहुंचे मुखानी थाने में तैनात त्रिभुवन जोशी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जीप की तलाश शुरू की।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें