संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। इंदिरा नगर पप्पू का बगीचा निवासी उवैद उर्फ राजा पुत्र शाहिद मलिक ने थाना बनभूलपुरा पुलिस को एक तहरीर अपने ऑटो संख्या यूके 04 टीबी 0854 के विगत 21 नवंबर 2021 को चोरी हो जाने के संबंध में विगत 22 नवंबर को सौपी थी।
वही कुसुमखेड़ा निवासी सत्यनारायण के द्वारा विगत 22 नवंबर को चौकी मंगल पड़ाव पुलिस को एक तहरीर उनके सदर बाजार स्थित ठेले से 20 किलो मसाला व 12 किलो गजग के डिब्बे चोरी हो जाने के संबंध में सौपी थी।
इधर इन दोनों मामलों में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगल पड़ाव पुलिस के द्वारा चौकी में दर्ज हुए मामले में अज्ञात चोर की तलाशी शुरू की, तो मंगल पड़ाव पुलिस ने अज्ञात चोर को मय चोरी के समान व एक ऑटो के साथ कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बरेली रोड नवीन मंडी के पास से गिरफ्तार किया।
वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगल पड़ाव पुलिस को बरामद हुए ऑटो विगत 21 नवंबर 2021 की रात्रि को थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत इंदिरा नगर पप्पू के बगीचे से चोरी हुआ था, जिसके संबंध में थाना बनभूलपुरा पुलिस के द्वारा ऑटो स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि उक्त चोर के द्वारा पहले बनभूलपुरा से ऑटो चोरी कर फिर सदर बाजार में मसालों के ठेले से चोरी की गई। इधर पुलिस के द्वारा इन दोनों मामलों में आरोपी चोर अब्दुल नईम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी इंदिरानगर ठोकर को गिरफ्तार किया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें