
काशीपुर। उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर में संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी सम्भाग (प्रशासन) संदीप सैनी ने आज बुधवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय काशीपुर में छापेमारी कर औचक निरीक्षण किया। आरटीओ ने ट्राली की फिटनेस चेक में मानकों का अनुपालन न करने के दृष्टिगत संभागीय निरीक्षक (तकनिकी) का स्पष्टीकरण माँगा, साथ ही ट्राली के बॉडी फैब्रीकेटर मेसर्स गुरुनानक एग्रीकल्चर का निरिक्षण कर स्पष्टीकरण लेने व पिछले दो माह में फैब्रीकेटर द्वारा जारी प्रमाण पत्र एक सप्ताह में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कार्यालय में आने वाले समस्त आवेदनकर्ताओं को रिसीविंग अनिवार्य रूप से दिए जाने हेतु निर्देशित किया।
इधर आरटीओ ने कार्यालय परिसर के बाहर एक सी.एस.सी सेंटर का निरिक्षण किया गया व एआरटीओ काशीपुर को कसक प्रमाण पत्र एवं स्टाम्प विक्रेता प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन कर आख्या प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। तथा कार्यालय में लंबित प्रकरणों मुख्यतः कर माफ़ी एवं फिटनेस के सभी प्रकरण निस्तारित कर आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित गया। और उप संभाग में स्थित समस्त प्रदूषण जांच केंद्रों एवं ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का निरिक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कार्यालय में पत्रावलियां अव्यवस्थित रूप से रखी होने पर निर्देशित किया गया कि सभी फाइलों को सीरीज के अनुसार कपड़े में सुरक्षित बांधकर व्यवस्थित तरीके से रखी जाएं व आख्या फोटो सहित उपलब्ध कराये।

