हल्द्वानी। हल्द्वानी के रकसिया एवं देवखड़ी नालों में अतिक्रमण और मानसून के दौरान संभावित जान-माल के खतरे को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट के अनुरोध पर बुलाई गई थी, जिसमें नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह सहित नगर निगम पार्षदगण और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। बैठक में उपजिलाधिकारी ने बताया कि विगत वर्षों में नालों के ऊपर अतिक्रमण या निर्माण के चलते बारिश के समय भारी जलभराव हुआ, जिससे आवासीय क्षेत्रों में व्यापक जनधन हानि और आक्रोश उत्पन्न हुआ। इसी को दृष्टिगत रखते हुए नालों का प्रारंभिक सर्वे कर चिन्हित अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नोटिस प्राप्त लोगों को अपना पक्ष रखने का अवसर देने की मांग रखी, जिसे स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी ने सभी पक्षकारों को पर्याप्त समय देने और स्थलीय सत्यापन के बाद ही अंतिम निर्णय लेने के निर्देश दिए। बैठक में अतिक्रमण निस्तारण हेतु चरणबद्ध कार्ययोजना भी बनाई गई, जिसमें 23 जून से 1 अगस्त 2025 तक सर्वे, आपत्तियों का निस्तारण और अंतिम कार्ययोजना तय करने की समयसारिणी निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो अतिक्रमण सीधे नाले के भीतर हैं और मानसून में जान-माल को सीधा खतरा पैदा कर सकते हैं, उन्हें प्राथमिकता पर चिन्हित कर मुनादी के बाद तत्काल हटाया जाए। साथ ही सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि कार्ययोजना के अनुसार समन्वय स्थापित कर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि मानसून से पहले आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।