संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर में किसान विरोधी कृषि कानूनों, कंपनीराज, निजीकरण, सरकारी संपदा को बेचने तथा बेतहाशा बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ 27 सितंबर को आयोजित भारत बंद को सफल करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान संगठनों, ट्रेड यूनियनों के लोग संयुक्त रूप से बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे।
भाजपा सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ़ संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा आहूत 27 सितम्बर 2021 के भारत बंद को सुबह 8 बजे मंगल पड़ाव व गौला पुल पर दो जगह किसान एकत्र हुए। वहां से दोंनो सिरों से किसानों और समर्थकों ने हल्द्वानी शहर के बाजारों में प्रवेश किया, हल्द्वानी के बाजारों में जुलूस निकालकर शांतिपूर्ण तरीके से व्यापारियों, ठेला, फड़, खोका वालों से बंद की अपील की गयी।
किसानों की अपील पर अधिकांश व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान व दुकानों को बंद कर दिया। उसके पश्चात बाजारों से होकर जुलूस बुद्धपार्क पहुंचा जहाँ सभा की गयी जिसमें काले कृषि कानूनों की वापसी तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया गया।
बुद्धपार्क में किसान नेताओं ने उपनल कर्मचारियों के आंदोलन की मांगों को भी समर्थन प्रदान किया। किसान महासभा के जिला संयोजक बहादुर सिंह जंगी ने कहा कि, किसान, मजदूरों के साथ साथ आम जनता मोदी सरकार को करारा जवाब देने को तैयार है।
भारत बन्द के समर्थन में मुख्य रूप से किसान महासभा के जिला संयोजक बहादुर सिंह जंगी, भाकपा माले राज्य सचिव राजा बहुगुणा, ऐक्टू प्रदेश महामंत्री केके बोरा, क्रालोस अध्यक्ष पी पी आर्य, किसान यूनियन के बलजीत सिंह प्रधान, जगविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, ऐक्टू नेता डॉ कैलाश पाण्डेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, अर्जुन सिंह बिष्ट, हरभजन सिंह, सुखजीत सिंह, बलविंदर सिंह, नीमा चंदोला, जगदीश चंद्र जीतू, अम्बेडकर मिशन एंड फाउंडेशन के जी आर टम्टा, हरीश लोधी, गोविंद राम गौतम, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की रजनी, नीता, मोहन मटियाली, मुकेश भंडारी, टी आर पाण्डे, नफीस अहमद खान, सिराज अहमद, आनंद सिंह दानू, हरीश भंडारी, पूर्व सैनिक एन डी जोशी, सुलेमान आदि सैकड़ों की संख्या में किसान आंदोलन के समर्थक मौजूद रहे।
- रैली निकालकर दिया बंद को समर्थन
भारत बंद के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन (चंदूनी ग्रुप) द्वारा जोगिंदर पंवार (अध्यक्ष युवा भारतीय किसान यूनियन जिला नैनीताल) के नेतृत्व में दानीबंगर गौलापार क्षेत्र में एकत्र किसानों ने अपने-अपने निजी वाहनों, ट्रैक्टर/चौपहिया वाहनों से गौला पुल, छतरी चौराहा, मुख्य बाजार हल्द्वानी होते हुए बुधपार्क(तिकोनिया) तक रैली निकाली। वहीं कांग्रेस पार्टी के नीरज रैक्वाल ( ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष), हरेंद्र क्वीरा(मीडिया प्रभारी जिला), संध्या डालाकोटी (पूर्व ब्लाक प्रमुख) आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौलापुल पर निजी वाहनों द्वारा किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया।
- लोगों में रही मिश्रित प्रतिक्रिया
भारत बंद को लेकर लोगों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली। जहां कुछ लोग भारत बंद के समर्थन में थे तो कुछ लोगों का कहना था कि बंद से समस्या का समाधान नहीं होता है। हालाकि लोगों में महंगाई के प्रति रोष देखने को मिला। मंगलपड़ाव पर लालकुआं निवासी पुष्पा का कहना था कि इस समय तेजी से महंगाई बढ़ रही है और इस पर अंकुश लगाने के लिए राजनीतक दलों को आगे आना चाहिए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें