संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। सुभाष नगर के ट्रांसपोर्टर पवन कन्याल की बीते दिनों नैनीताल मार्ग ज्योलीकोट-डोलमार के पास लाश मिली थी। जिसमे पुलिस अभी तक इस मामले की तह तक नहीं पहुंच पायी है। इधर उनके परिजनों ने घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए पवन के परिजनों और स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।
विदित हो कि हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टर पवन कन्याल बीते एक माह से गायब था, जिसमे पुलिस ने उसकी तलाश में क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया था। इधर बीते दिनों उसका शव यहां डोलमार क्षेत्र में सड़े-गले हालत में मिला था ।हालाकि अभी तक इस मामले में पुलिस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है, कि यह घटना आत्महत्या थी या उसके साथ कोई अनहोनी हो गयी थी।
इधर उसके परिजन व स्थानीय लोगों ने घटना का खुलासा करने के लिए हल्द्वानी कोतवाली में सोमवार को पवन के परिजन व स्थानीय लोगों के साथ धरना प्रर्दशन किया। वहीं लोगों को पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते देखा गया। इधर पवन के परिजनों ने आरोप लगाया कि पवन ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई है। साथ ही आरोपियों को पकड़ने की मांग की। परिजनों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चोटों के निशान सामने आये है। पवन के परिजनों ने उच्चस्तरीय जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें