
हल्द्वानी। एमबी इण्टर कॉलेज के मैदान में हरि: शरणम ‘जन’ प्रमुख स्वामी रामगोविन्द दास ‘भाईजी’ द्वारा आयोजित भक्ति महोत्सव में सोमवार को धर्म ध्वजा एवं दंड का पूजन हल्द्वानी के श्रेष्ठ ब्राह्मणों के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत धर्म ध्वजा बना कर लाए राठौर समाज के परिवार के लोगो का संस्था प्रमुख रामगोविन्द दास ‘भाई जी’ ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

इसके बाद वाल्मीकि समाज के लोगों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद आचार्य डॉक्टर नवीन चंद्र जोशी के नेतृत्व में 11 ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रों के साथ गणेश पूजन, ध्वजा का पूजन कराया गया। ध्वजा पूजन के बाद भाईजी के द्वारा वाल्मीकि समाज के लोगों को धर्म ध्वजा सौंप दी गई। आज मंलवार को वाल्मीकि समाज के लोग विशाल शोभायात्रा के रूप में धर्म ध्वजा के साथ कथा स्थल पर पहुंचेंगे।