हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/लालकुआं। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में भूगोल विभाग और बी.एड. विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सहयोग से यंग इन्वेस्टर्स अवेयरनेस वेबिनार का आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला ने संगोष्ठी के माध्यम से विद्यार्थियों को वित्तीय एवं नेटवर्क मार्केटिंग की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुंबई स्टॉक एक्सचेंज फाइनेंशियल एजुकेशन मो. जफरुद्दीन ने शेयर बाजार, म्यूचुअल फण्ड एवं स्टॉक एक्सचेंज के विषय मे विस्तृत जानकारी प्रदान की।
द्वितीय वक्ता शकुन्तला पारीक ने साइबर क्राइम एवं वित्तिय निवेश के विषय में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के आयोजक भूगोल विभागाध्यक्ष वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. जे. के. गौतम ने वर्तमान में हो रहे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के विषय मे जानकारी प्रदान की।
सह-आयोजक बी.एड. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने वेबिनार के वक्ताओं का स्वागत किया।
इस अवसर पर डिजिटल बैंकिंग एवं वित्तीय जानकारी प्राप्त करने के लिए 100 से अधिक छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने ऑनलाइन प्रतिभाग करते हुए विभिन्न प्रकार की जिज्ञासाओं को प्रश्नों के माध्यम से वक्ताओं से जानकारी प्राप्त की।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें