संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/ हल्द्वानी। यूथ काग्रेस के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्या को पिथौरागढ़ जिले का प्रभारी बनाये जाने पर, काग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुये काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में मिष्ठान खिलाकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पिथौरागढ़ का प्रभार मिलने हृदयेश कुमार आर्या ने प्रदेश नेतृव का आभार जताते हुये कहा की संगठन ने जो जिम्म्मेदारी सोपी है, उस पर खरा उतारने का प्रयास करुगा।
नव नियुक्त जिला प्रभारी पिथौरागढ़
यूथ काँग्रेस, उत्तराखण्ड।
वही काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू, महेश काण्डपाल व विशाल भोजक ने कहा हृदयेश कुमार को जिम्म्मेदारी मिलने से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से पंकज कश्यप, साहिल राज, पंकज आधिकारी, गौरव कुमार, राहुल मंडल, सजंय मंडल, वीर सिंह बिष्ट, पंकज नेगी, गौतम आर्या आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं मौजूदा थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें