संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ग्रामीण इकाई सिलड़ी का आज शपथ ग्रहण आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के द्वारा नवमनोनित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी, विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख डॉ0 हरीश बिष्ट, संगठन के प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर, ग्राम प्रधान लता बोरा, जिला पंचायत सदस्य अनिल चनोतिया, भवाली के व्यापारी नेता नरेश पांडे उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी, कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने किया।
शपथ लेने वालों में अध्यक्ष आशीष सिंह, महामंत्री, लीला कांडपाल, उपाध्यक्ष भुवन पलड़िया, महिला उपाध्यक्ष तारा भट्ट, सचिव नवीन पलड़िया, उपसचिव गंगा देवी, कोषाध्यक्ष नीरज पलड़िया, मीडिया प्रभारी प्रकाश पलड़िया, प्रचार मंत्री गंगा सिंह मेहरा ने संगठन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान दयाल बेलवाल, गिरीश बेलवाल, सुरेश बेलवाल, हरीश कार्की सहित सिलड़ी के व्यापारी उपस्थित रहे। अंत में नव मनोनित अध्यक्ष आशीष सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें