

हल्द्वानी एैक्सप्रेस न्यूज़/नयी दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने उत्तराखण्ड में भारी बारिश से हुई जान माल की हानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। श्री नायडू ने मंगलवार देर शाम यहां एक संदेश में कहा कि संकट के समय लोगों को प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भारी बारिश से हुई जीवन की हानि से बहुत दुख हुआ है।
उन्होंने कहा, ” मेरी संवेदना पीड़ितों के साथ हैं। बचाव कार्य चल रहा है। मैं लोगों से सुरक्षित रहने और प्रशासन के दिशा निर्देश मानने की अपील करता हूं।” उप राष्ट्रपति ने कहा, ” उत्तराखंड में अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण हुई जन-धन की क्षति से व्यथित हूं। प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। विश्वास है कि प्रशासन बचाव और राहत कार्य पूरी तत्परता से कर रहा है।”
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें