

संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। दुनिया भर में आज ईद मिलाद उन नबी का त्योहार मनाया जा रहा है, मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के रूप में मनाते हैं। आपको बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, ये त्योहार तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है, इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस्लाम के तीसरे महीने यानि मिलाद उन नबी की शुरुआत हो चुकी है।मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर लोग उनकी याद में जुलूस निकालते हैं। साथ ही इस दिन जगह-जगह बड़े आयोजन भी किए जाते हैं।
पैगंबर मोहम्मद का जन्म अरब के रेगिस्तान के शहर मक्का में 571 ईस्वी में 12 तारीख को हुआ था, पैगंबर साहब के जन्म से पहले ही उनके पिता का निधन हो चुका था। जब वह 6 वर्ष के थे तो उनकी मां की भी मृत्यु हो गई, मां के निधन के बाद पैगंबर मोहम्मद अपने चाचा अबू तालिब और दादा अबू मुतालिब के साथ रहने लगे। इनके पिता का नाम अब्दुल्लाह और माता का नाम बीबी आमिना था। अल्लाह ने सबसे पहले पैगंबर हजरत मोहम्मद को ही पवित्र कुरान अता की थी, इसके बाद ही पैगंबर साहब ने पवित्र कुरान का संदेश दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया।

इसी क्रम में आज 19 अक्टूबर को हल्द्वानी में भी कोविड- 19 के नियमानुसार का पालन करते हुए शहर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया, जिसमें शहर के तमाम आमान पसंद लोगो ने शिरकत की। जुलूस लाइन नंबर 17 मुजाहिद चौक से प्रारंभ होकर इंदिरानगर छोटी-बड़ी रोड, नई बस्ती, लाइन नंबर 12-16, चोरगिया रोड, लाइन नंबर 1, छोटी मंडी, मीरा मार्ग, नया बाज़ार, रेलवे बाज़ार, किदवई नगर होता हुआ वापस लाइन नंबर 17 मुजाहिद चोक पर समाप्त हुआ। जहाँ अलीम-ए-दिनों के द्वारा तक़रीर कर देश व शहर के लिए अमन शान्ति की दुआ मांगी।
वही जुलूस के दौरान काफी समाजसेवियों व राजनेताओं के द्वारा जुलूस में आए लोगो का फल, पानी इत्यादि वितरण किया। साथ ही जुलूस के पश्चात सड़को पर कूड़ा ना फैले इसलिए बनभूलपुरा संघर्ष समिति के संयोजक उवैस राजा के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जुलूस के पीछे से सफाई अभियान भी चलाया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
