संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। पीछे कुछ दिनों में हो रही अत्यधिक बारिश ने लोगो के प्रति जिज्ञासा को पूरी तरह खत्म कर दिया हैं, क्योंकि विगत दिनों हुई बारिश में जो अफरा-तफरी मचाई हैं, उसे पूरा जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। विगत दिनों हुई बारिश से पहले सब लोग सोचते थे दिल में ख्याल रहता था कि मौसम सुहावना होगा कुछ टाइम के लिए सुकून के पल नसीब होंगे, लेकिन यही बारिश अत्याधिक हो जाए, तो परेशानी का सबब बन जाती है।
ऐसा ही हुआ वविगत 3 दिनों की उत्तराखंड में हुई बारिश से दिल चीर देने वाले समाचार सामने आए हैं और बारिश के नाम से उत्तराखंड वासियों के दिल में दहशत जैसी पैदा हो रही है, क्योंकि प्रदेश में हर जगह त्राहि-त्राहि थी, अब मौसम खुलने लगा है। उम्मीद है कि सब कुछ सामान्य हो, वही आपदा प्रबंधन में लगे लोग अपने स्तर से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि स्थिति सामान्य हो।
वही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा भी ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है और अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है, कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य करने में सहायता प्रदान करें।
इधर नैनीताल पुलिस का भी इन बरसात के दिनों में कम योगदान नही रहा, नैनीताल पुलिस की कप्तान प्रीति प्रियदर्शनी के द्वारा स्वयं अपने अधिनिस्थो के साथ मिलकर आपदा ग्रसित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा लोगों को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों से निकालने में अपने अधीनस्थों के साथ मदद भी की।
वही नैनीताल पुलिस के अथक प्रयासों से कई मोटर मार्ग सुचारू हुए, विगत रात से अब तक करीब 400-450 वाहनों को अपने गन्तव्य की ओर भेजते हुए करीब 1500 लोगों का किया रेस्क्यू।
लगातार नैनीताल पुलिस द्वारा पब्लिक एनाउस्मैन्ट किया जा रहा है, तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों का लगातार स्थित से अवगत कराया जा। वही भवाली – नैनीताल मोटर मार्ग खोला गया है। नैनीताल फंसे लोगों को नैनीताल से कालादूँगी मार्ग से भेजा जा रहा है। पुलिस लगातार राहत कार्य में जुटी हुई है। समस्त आवागमन सुचारू कराने हेतु रास्ते खुलवाने में जुटी हुई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें