
हल्द्वानी। उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह आज हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पूरे उत्साह और भव्यता के साथ हो रहा है। इस ऐतिहासिक मौके पर गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे हैं।
स्टेडियम में खिलाड़ियों, अधिकारियों और खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। शानदार प्रस्तुतियों और पुरस्कार वितरण के साथ यह समारोह खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों का उत्सव मना रहा है। इस ऐतिहासिक पल का लाइव प्रसारण विभिन्न मंचों पर किया जा रहा है, जिससे देशभर के लोग इस आयोजन का हिस्सा बन सकें।