संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार पार्टी संगठन के साथ सामंजस्य बना कर काम करेगी और दृष्टि पत्र (घोषणा पत्र) में मौजूद बिन्दुओं पर तीव्र गति से काम करेगी। इस दौरान धामी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ साल के कार्यकाल को अभूतपूर्व बताया और कहा कि इस दौरान देश ने जहां नयी ऊँचाइयाँ को छुया है। वहीं समाज के सभी वर्गों का विकास हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया गया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, आयुष्मान भारत योजना के साथ ही गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों को निशुल्क राशन से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर प्रधानमंत्री मोदी की विशेष अनुकम्पा रही है। केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में विकास की अनेक योजनायें संचालित की जा रही हैं। आने वाले समय में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास करेगा। सरकार केन्द्र की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि अल्प समय में उनकी सरकार ने समान नागरिक संहिता तथा गरीबों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने के साथ ही गरीबों के पेंशन में बढ़ोतरी जैसे कदम उठाये हैं। सरकार आने वाले आने वाले समय में और तेजी से काम करेगी।मुख्यमंत्री धामी दो दिनी कार्यसमिति में अंत तक डटे रहे और उन्होंने समापन सत्र को संबोधित भी किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें