हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में मंगलवार की सुबह एक हादसा हो गया। शहर के किआ कार शोरूम में आग लग गई। यहां पार्किंग में खड़ी कारों में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
मौके पर पहुंची टीम ने आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया। हालांकि इस हादसे में तीन कार जलने की जानकारी मिली। किसी व्यक्ति को इस हादसे में चोट नहीं आई। आग लगने के कारणों का फिल्हाल खुलासा नहीं हो सका है। मौके पर पहुँचे अग्निशमन अधिकारी जांच में जुटे गए हैं।