हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत नवीन मंडी-गौलापार बाईपास रोड पर शनिवार के दिन संचालित हो रहे शानिबाज़ार को ठेके पर दिए जाने का शानिबाज़ार को संचालित करने वाली अपना शानिबाज़ार समिति के द्वारा व्यापारियों के साथ बीती 13 अगस्त शनिवार से शानिबाज़ार ग्राउंड में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आज 20 अगस्त शनिवार को बनभूलपुरा पुलिस के द्वारा आला अधिकारियों के निर्देश पर शानिबाज़ार ग्राउंड पहुँचकर प्रदर्शनकारियों को शानिबाज़ार ग्राउंड में प्रदर्शन करने से मना किया, तथा बुद्ध पार्क में प्रदर्शन करने की बात कही। पुलिस ने बात ना मानने पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी।

सहायक नगर आयुक्त
नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम।
सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन ने बताया कि शनिवार के दिन नवीन मंडी-गौलापार बाईपास रोड पर लगने वाले शानिबाज़ार को ठेके पर दिया जा चुका है, लेकिन कुछ लोगो के द्वारा बीती शनिवार से शानिबाज़ार ग्राउंड में प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे निगम को राजस्व की हानि हो रही है, जिसको देखते हुए निगम ने पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए कहा गया था।

अध्यक्ष अपना शानिबाज़ार समिति
अपना शानिबाज़ार समिति अध्यक्ष आसिफ सलमानी का कहना है कि उन्होंने व उनकी समिति ने काफी बार अधिकारियों से शानिबाज़ार को ठेके पर ना देने के लिए कई दौर की वार्ता की, जिसमें अधिकारियों के द्वारा उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने अब शानिबाज़ार को ठेके पर दे दिया है, जिससे शानिबाज़ार के व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने कहा कि शानिबाज़ार में चल रहे प्रदर्शन को आज आला अधिकारियों के निर्देश पर खत्म कराया गया है, तथा प्रदर्शनकारियों को बुध पार्क में प्रदर्शन ने की बात कही गई। उन्होंने कहा अगर भविष्य में प्रदर्शनकारियों के द्वारा पुनः शानिबाज़ार ग्राउंड पर प्रदर्शन करने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
