हल्द्वानी। मोतीराम बाबूराम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीकॉम प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के 80 प्रतिशत रिजल्ट कुमाऊं युनिवर्सिटी की लापरवाही के कारण गलत परिणाम आने के विरोध में एबीवीपी हल्द्वानी द्वारा प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया।
छात्र नेता रश्मि लमगड़िया द्वारा बताया गया की 20 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ऐसे भी है, जो पेपर पर प्रजेंट थे, पर रिजल्ट में एप्सेन्ट दर्शाया गया है और 80 प्रतिशत छात्रों के अंक गलत दर्शाएं गए है और कुमाऊं युनिवर्सिटी की इस लापरवाही के कारण विद्यार्थियों के भविष्य के साथ घिनौना मजाक तथा खिलवाड़ किया जा रहा है।
छात्र नेता ने कहा कि जल्दी से जल्दी दुबारा परिणाम घोषित किया जाए अन्यथा एबीवीपी आगे कार्यवाही के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में रश्मि लमगड़िया, आयुष जोशी, लकी मचखोलिया दक्ष मासीवाल, कौशल बिरखानी, शिवम शर्मा, भास्कर बिष्ट आदि थे।