संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। कांग्रेस नेता एवं उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के महासचिव हृदयेश कुमार आर्य ने कहा हमारा ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड जहाँ से उत्पादित बिजली भारत के अलग-अलग हिस्सों को रोशन करती हैं, आज राज्य में बिजली के दाम ऊँचाई को छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव से पहले सस्ती बिजली का वायदा किया था, लेकिन आज सत्ता मिलने के बाद बिजली के दाम 2.68% बढ़ा दिए हैं। हृदयेश कुमार ने कहा रोज़गार देने के बजाय तीन साल से रिक्त पड़े पदों को भी निरस्त कर दिया हैं। उन्होंने कहा प्रदेश की धामी सरकार को जनविरोधी काम ना करके आम जनता के हितों में काम करना चाहिए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें