संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहां हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने कोतवाली में दर्ज हुए एक 14 वर्षीय बच्चे की गुमशुदगी के मामले में तत्परता दिखाते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज 1 अप्रैल शुक्रवार को राजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी चूडीगढ़ नैनीताल के द्वारा एक तहरीर कोतवाली हल्द्वानी को दी गई, जिसमें उसने कहा कि उसका पुत्र हिमांशु जिसकी उम्र 14 वर्ष है, वहां आज सुबह 7 बजे से घर से लापता है। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की तत्काल तलाश शुरू की।
कोतवाली पुलिस के कॉन्स्टेबल इसरार नबी एवं इसरार अहमद ने गुमशुदा बच्चे की तलाश शुरू की, जिसमें कोतवाली पुलिस को गुमशुदा बच्चा मंडी चौकी क्षेत्रान्तर्गत नवीन मंडी के पास से सकुशल बरामद हुआ, जिसके बाद बच्चे को कोतवाली हल्द्वानी लाकर बच्चे के परिजनों के सुपुर्द किया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें