
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के कुछ दुकानों के किराएदारों ने वर्षो पुराना किराया जमा नही किया है, जिसके लिए नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन के नेतृत्व में निगम टीम के द्वारा आज किरायेदारों से बकाया किराया जमा कराने के लिए उनकी दुकानों पर पहुंचे, जहाँ पर दुकानदारों के द्वारा निगम अधिकारियों को कुछ नकद रुपये व चैक देकर 15 अप्रैल तक पूरा बकाया जमा करने की बात कही। वही निगम अधिकारियों का कहना है कि अगर दुकान के किरायेदारों के द्वारा 15 अप्रैल तक बकाया धनराशि जमा नहीं की जाती है, तो दुकान में ताले लगा दिए जाएंगे।



इस दौरान सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, कर अधीक्षक महेश पाठक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्याम सिंह खत्री, शकील अहमद, हरीश सागर व पुलिस प्रशासन शामिल रहा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें