
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत रेलवे ट्रैक पर हेडफोन लगाकर चल रहे एक युवक ट्रेन के इंजन से घायल हो गया, जिसे समय रहते उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस एवं रेलवे पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 2 सितंबर शक्रवार को दोपहर 3 बजे इलेक्ट्रिक इंजन रूटीन चेकप कर रहा था, की इस दौरान इंदिरानगर रेलवे फाटक से लगभग 300 मीटर लालकुआं की ओर एक युवक समीर उम्र 18 वर्ष पुत्र शफीउद्दीन निवासी इंदिरा नगर हल्द्वानी इंजन की चपेट में आ गया, जिसमे वह । जिसे समय रहते उपचार के लिए डॉ० सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रेक पर चल रहा था।