सितारगंज। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में एक बस ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हों गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 2 सितंबर शुक्रवार को सितारगंज कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सिसौना से कल्याणपुर की ओर पैदल जा रहे एक युवक को सितारगंज की ओर से आ रही एक तेज़ रफ़्तार बस ने ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक सेवानिवृत्त फौजी है, जोकक कल्याण पुर में रहता है।
