

नैनीताल। उत्तराखंड की सरोवर नगरी कहे जाने वाले नैनीताल की नैनी झील में शव तहरता हुआ दिखाई दिया, जिसे एसडीआरएफ टीम ने झील से निकाल कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर शव की शिनाख्त के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार नैनीताल की नैनी झील में रविवार को अज्ञात शव तहरता हुआ दिखाई दिया। जिसे बरामद करने के लिए नैनीताल पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी। सूचना पर उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में मौके पर पहुँची एसडीआरएफ टीम ने झील से शव को निकालकर नैनीताल पुलिस के सुपुर्द किया। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।

