
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक तेज़ रफ़्तार कार चालक ने स्कूटी सवार दो युवतियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं दूसरी युवती की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार मुखानी चौराहा केवीएम स्कूल के पास एक तेज़ रफ़्तार कार टाटा स्टोम संख्या यूके 07 एफजी 4233 ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी में सवार हर्षिता वर्मा उम्र 22 वर्ष पुत्री संजीव वर्मा निवासी रूप नगर मुखानी हल्द्वानी और नविया जोशी उम्र लगभग 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने हर्षिता वर्मा मृत घोषित कर दिया तथा नविया की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। टक्कर मारकर कार चालक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद परिजनों ने हर्षिता को रानीबाग स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया। गुस्साए परिजनों हल्द्वानी कोतवाली पहुँचे और कार चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महा निरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध डॉक्टर जगदीश चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे मृतक के परिजनों से बातचीत की जा रही है।

