हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हल्द्वानी के विकास के लिए दो हज़ार करोड़ रुपये की घोषणा की गई थी। जिसकी समीक्षा के लिए आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काठगोदाम सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ एक बैठक की। तो वही हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने बैठक पूर्व ही बैठक बहिष्कार कर दिया और नारे लगाने लगे।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।