हल्द्वानी। मीडिया सेंटर हल्द्वानी में शॉट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई, जिसमें काफी ज़रूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 6 अक्टूबर गुरुवार को मीडिया सेंटर के कर्मचारी जब मीडिया सेंटर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मीडिया सेंटर में से धुआं निकल रहा है।
घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने समय रहते वीडियो सेंटर में लगी आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मीडिया सेंटर में काफी जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं तथा आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा।