हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुँचे हैं। सीएम धामी काठगोदाम सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों व उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
वही हल्द्वानी पहुँचे सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ ग्राउंड ज़ीरो पर उतरकर हल्द्वानी की खराब सड़को का औचक निरीक्षण किया। सीएम धामी ने नैनीताल रोड दुर्गा सिटी सेंटर के पास सड़कों का जायजा लिया तथा हल्द्वानी नगर निगम के पास नहर कवरिंग कार्य का जायजा लिया। सीएम धामी ने अधिकारियों से सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सीएम धामी ने सड़को की चरमराई व्यवस्था पर नाराज़गी जताई।