संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहां थाना बनभूलपुरा पुलिस को एक युवक ने बताया कि उसका भाई जोकि नोएडा में कारपेंटर का काम करता है ने आत्महत्या कर ली है, जिसमें युवक ने उसकी मृत्यु पर शंका व्यक्त की।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के मिली जानकारी के अनुसार एक युवक नूर आलम पुत्र रफत अली निवासी उजाला नगर हल्द्वानी ने बनभूलपुरा पुलिस को आग्रह करते हुए बताया कि उसका भाई साजिद उम्र 17 अपने साथियों के साथ नोएडा में कारपेंटर का काम करता था। उन्होंने बताया कि नूर आलम को उसके मौसेरे भाई का फ़ोन आया, जिसमें उसने कहा कि उसके भाई साजिद ने आत्महत्या कर ली है, जिसको लेकर हम हल्द्वानी आए हैं, बगैर स्थानीय पुलिस को सूचना दिए।
थानाध्यक्ष भाकुनी ने बताया कि नूर आलम ने अपने भाई साजिद की मृत्यु पर शंका करते हुए पुलिस से पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया। जिसमें पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, लेकिन अग्रिम कार्यवाही नोएडा की स्थानीय पुलिस ही करेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें