हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/अल्मोड़ा। उत्तराखंड के द्वाराहाट में भाजपा की मुश्किलें कम हो गयी हैं। टिकट न मिलने से नाराज कैलाश भट्ट को आखिरकार पार्टी ने मना ही लिया है और अब वह अपना नामांकन वापस लेंगे।
कैलाश भट्ट द्वाराहाट विधानसभा से भाजपा के मजबूत नेता हैं और टिकट के दावेदारों में से एक रहे हैं लेकिन आखिरी समय में पार्टी ने अनिल साही के नाम पर मुहर लगा दी। इससे कैलाश भट्ट नाराज हो गए और उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में उतरने का मन बनाया। इसके लिए उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर लिया।
इसके बाद अंदाजा लगाया जाने लगा कि इससे पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से बागी भट्ट से बात की गयी और बताया जा रहा है कि अंततः वह मान गये और आज उन्होंने अपना नामांकन वापस लेने की बात कही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें