संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। कालाढूंगी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता गजराज बिष्ट के द्वारा निर्दलीय नामांकन कराने के बाद आज सुबह से ही गजराज बिष्ट के आवास पर उनके चाहने वालों का जमवाड़ शुरू हो चुका है। गजराज बिष्ट के द्वारा समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा टिकट न दिया जाना युवाओं अपेक्षा करने के बराबर है।
उन्होंने कहा 2012 व 2017 में यह कहकर मुझे टिकट नहीं दिया गया भगत जी का यह आखिरी चुनाव है। इसके बाद आपको मौका दिया जाएगा, परंतु इस बार भी युवाओं को मौका दिया जाना समझ से परे है।
गजराज ने कहा कि उनके समर्थकों के समर्थन को देखते हुए मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है तथा मैं आप लोगों के समर्थन व सहयोग से इस लड़ाई को जरूर लड़ूंगा, इसी अपेक्षा के साथ में चुनाव मैदान में हूं और मैं क्षेत्र के युवाओं को कभी निराश नहीं होने दूंगा ऐसा विश्वास आप लोगों को दिलाता हूं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें