
- हरिपुर शील कॉलोनी के लोगों को दिलाया राहत का भरोसा,
हल्द्वानी। नगर निगम के वार्ड नंबर 37 अंतर्गत हरिपुर शील कॉलोनी में लंबे समय से चली आ रही लो वोल्टेज की समस्या को लेकर युवा भाजपा नेता हृदयेश कुमार ने नेतृत्व करते हुए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की। कॉलोनीवासियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया और त्वरित समाधान की मांग की।
मुलाकात के दौरान अधिशासी अभियंता ने जनहित को सर्वोपरि रखते हुए मामले का संज्ञान लिया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्रवासियों को जल्द ही लो वोल्टेज की समस्या से राहत दिलाई जाएगी। वहीं, इस पहल के बाद स्थानीय लोगों में भी संतोष देखा गया। क्षेत्रीय जनता ने भाजपा नेता हृदयेश कुमार की सक्रियता की सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।