

देहरादून। चाइनीज मांझा के बढ़ते खतरे को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जिले में पुलिस द्वारा सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस प्रतिबंधित मांझे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दुकानों पर छापेमारी करते हुए तीन दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोमवार को नेहरू कॉलोनी और डोईवाला क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की।


नेहरू कॉलोनी पुलिस ने नवादा चौक और नौका चौक पर स्थित दुकानों से चाइनीज मांझा जब्त किया। यहां 70 वर्षीय भगवान सिंह थापा और 38 वर्षीय हिमत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। डोईवाला में पुलिस ने माजरी चौक पर योगेश नामक दुकानदार को चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा। मौके से 7 रील चाइनीज मांझा जब्त कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिले में यह अभियान लगातार जारी रहेगा।




