संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। चौफुला चौराहे वार्ड न0 37 हल्द्वानी में युवा काँग्रेस प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार एवं हल्द्वानी विधानसभा अध्यक्ष त्रिलोक कठायत की अध्यक्षता में युवा काँग्रेस के बेरोजगार साथियों के साथ “रोजगार दो” कैम्पेन चलाया और मिस कॉल न0 7669040884 लॉन्च किया।
इस अवसर पर हृदयेश कुमार ने सरकार को जमकर कोसा और सरकार द्वारा युवा वर्ग की उपेक्षा का आरोप लगाया।उन्होंने कहा पिछले 4.5 सालों में बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है।
वही युवा विधानसभा अध्यक्ष त्रिलोक कठायत ने कहा कि सरकार ने हर सरकारी विभाग का निजीकरण कर दिया है।जिससे युवाओ के रोजगार के अवसर समाप्त हो गए हैं और सरकार ने इन् सात वर्षों में 14 करोड़ युवा बेरोजगार कर दिए हैं।
इस दौरान युवा काँग्रेस विधानसभा सचिव पंकज अधिकारी, भरत चौहान, अनुज कुमार, जगदीश आर्य, अभिषेक आर्य, आशीष खत्री, निर्मल पांडे, राहुल सोराडी, आनंद जोशी, पंकज नेगी, गौतम आर्य, मोनू आर्य, शुभम आर्य, सागर कुमार, नीरज माजिला, रवि आर्य, वीर सिंह, प्रकाश कुमार, परवेज अंसारी आदि तमाम बेरोजगार उपस्थित रहें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें