संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर हल्द्वानी के चुनाव हेतु आज निर्वाचन आयोग की बैठक हुई, जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरीश पांडे ने बताया कि मतदान हेतु सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान 2 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से महाराजा अग्रसेन भवन रामपुर रोड में प्रारंभ हो जाएगा और शाम 4 बजे तक लाइन में खड़े अंतिम मतदाता को मतदान की अनुमति होगी।
निर्वाचन मंडल द्वारा निर्वाचन प्रकिर्या के लिए नैनीताल जिले की टीम (महानगर हल्द्वानी को छोड़कर) के पदाधिकारी ही निर्वाचन मंडल में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराएंगे। कल दिनांक 30 /09/2021 को सायं 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद 6 बजे निर्वाचन मंडल के द्वारा प्रत्याशियों की बैठक चुनाव कार्यालय सरस मार्केट में रखी गयी है।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर केवल अभिकर्ता को बैठने का अधिकार होगा, एक प्रत्याशी का एक ही अभिकर्ता माननीय होगा। मतगणना में प्रत्याशी या एक मतगणना अभिकर्ता को ही बैठने अनुमति होगी। तीन पदों हेतु मतदान किया जाएगा, जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री और संगठन मंत्री के पद पर वोटिंग होगी।
बैठक में जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, सहायक निर्वाचन अधिकारी एन डी तिवाड़ी, इंद्र कुमार भुटियानी, प्रेम मदान, परमजीत सिंह कोहली, जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे उपस्थित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें