संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा बाहरी जनपदीय/राज्य के श्रमिको की सुरक्षा के दृष्टिगत श्रमिकों का सत्यापन करने एवं उनके साथ गोष्ठी करने के सम्बन्ध में श्रमिक सुरक्षा प्रकोष्ठ सैल हल्द्वानी को निर्देशित किया गया था।
आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी डा0 जगदीश चन्द्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी शान्तनु परासर के पर्यवेक्षण में श्रमिक सुरक्षा प्रकोष्ठ हल्द्वानी में नियुक्त कांस्टेबल किशन सिंह कुंवर, कांस्टेबल राजेन्द्र पांगती व कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह पवार के द्वारा वर्ष- 2021 में विगत अगस्त, सितम्बर 02 माह में कुल 516 बाहरी जनपदीय/राज्य के श्रमिकों का सत्यापन कर गोष्ठी आयोजित की गयी।
आयोजित गोष्ठियों में जगारूक किया गया कि यदि श्रमिकों को किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत हो तो वो निःसंकोच पुलिस श्रमिक सुरक्षा प्रकोष्ठ हल्द्वानी बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं को बता सकते है।
जिनका पुलिस द्वारा तत्काल निस्तारण किया जायेगा इसके अतिरिक्त श्रमिकों को जागरूक किया गया कि यदि किसी भी श्रमिक के साथ कोई भी घटना घटित होती है, तो वह उक्त घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के मोबाईल नम्बर व श्रमिक सुरक्षा प्रकोष्ठ सेल हल्द्वानी के कर्मचारीगण के निजी मोबाईल नम्बरों पर सम्पर्क कर सूचना उपलब्ध कराने हेतु जागरूक किया गया।
गोष्ठी के दौरान श्रमिक सुरक्षा प्रकोष्ठ सेल हल्द्वानी में नियुक्त कर्मचारीगणों के द्वारा अपने निजी मोबाईल नम्बरों को सभी श्रमिकों को सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु वितरित किये गये। तथा श्रमिको को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया।
श्रमिक सुरक्षा प्रकोष्ठ सेल हल्द्वानी द्वारा स्टेण्डर्ड स्वीटस रामपुर रोड हल्द्वानी में 36 श्रमिक, ज़ोमेटों हल्द्वानी में कार्यरत 121 श्रमिक, श्री बालाजी मोटर्स बरेली रोड हल्द्वानी में 40 श्रमिक, वीमार्ट रिटेल लिमिटेड कालाढूंगी रोड हल्द्वानी में 31 श्रमिक, नताशा हुण्डई ओटो मोबाईल प्रा0लि0 रामपुर रोड हल्द्वानी में 78 श्रमिक, मिन्त्रा इस्ट्राकार्ड कम्पनी कालाढूंगी रोड पीलीकोठी हल्द्वानी में 20 श्रमिक, एमेजॉन एम0एम0 लॉजीस्टिल सौल्यूशन देवलचौड़ हल्द्वानी में 64 श्रमिक, ए0सी0एम0एस0 फूड्स फुटकुआं गन्नासेन्टर रामपुर रोड हल्द्वानी में 72 श्रमिक, बिग बाजार नैनीताल रोड हल्द्वानी में 65 श्रमिको की गोष्ठी आयोजित की गई।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें